प्रदेश की बदलने लगी राजनीतिक फिजा, भाजपा होगी सत्ता से बाहर : किरण चौधरी
हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने आज कहा कि प्रदेश में राजनीतिक हवा तेजी से बदल रही है और कांग्रेस की सरकार बनना अब तय है।

भिवानी । हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने आज कहा कि प्रदेश में राजनीतिक हवा तेजी से बदल रही है और कांग्रेस की सरकार बनना अब तय है।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल नेता श्रीमती चौधरी ने आज क्षेत्र के गांवों में सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के झूठ, फरेब और अहंकार को भली भांति समझ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने माईनिंग, बिजली मीटर खरीद व बसों की किलोमीटर स्कीम के घोटाले किए हैं और अब खुदको पाक साफ बता रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरियां पारदर्शी तरीके से देने का दावा करने वालों के कार्यकाल में एसएस बोर्ड का चेयरमैन सस्पेंड हुआ और पेपर लीक सहित नौकरियों में बड़े बड़े घोटाले किए गए। बावजूद इन सबके चेयरमैन को पुन: पद दे दिया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी व अपराध में हरियाणा को नम्बर एक बनाने वाली भाजपा सरकार से लोग बुरी तरह से नाराज हैं।


