पोलियो टीके पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण : हर्षवर्धन
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पोलियो टीके के बारे में आ रही खबरों से घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार ने गुणवत्तापूर्ण टीकों की व्यवस्था की है

लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि पोलियो के टीके के बारे में आ रही खबरों से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने गुणवत्तापूर्ण टीकों की व्यवस्था की है और सभी बच्चों को ये टीके लगाये जाने चाहिए।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पोलियो का देश से उन्मूलन किया जा चुका है और इसके वापस लौटने की कोई आशंका नहीं है। टाइप-2 पोलियो वायरस 2016 में ही पूरी दुनिया से समाप्त हो चुका है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं कि पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप न पिलायी जाए क्योंकि इसमें कोई वायरस पाया गया है।
मंत्रालय ने कहा था कि अभिभावकों को ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान दिये बिना अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी चाहिए।
मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि हाल ही में एक कंपनी विशेष की पोलियो ड्रॉप में गुणवत्ता में कमी के कारण सरकार ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उसके पूरे स्टॉक को वापस ले लिया गया है। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में दूसरी कंपनियों की पोलियो ड्राप शामिल हैं।
इन कंपनियों की पोलियो ड्राप का अच्छी तरह से परीक्षण किया गया है और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है।
बयान में कहा गया है कि पोलियो ड्राप बिल्कुल सुरक्षित हैं और इससे लाखों बच्चों को पोलियो के घातक प्रभाव से बचाया गया है। सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से सलाह लेकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।


