वकीलों से मारपीट मामले में पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं के साथ हुयी मारपीट के मामले में आज एक पुलिस अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं के साथ हुयी मारपीट के मामले में आज एक पुलिस अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि भागलपुर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कल शाम पीरबाबा चौक के निकट यातायात पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट हुयी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी एक पुलिस अधिकारी समेत छह पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ वकीलों की पिटाई कर उसके सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
उन्होंने बताया कि निलंबित जवानों में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह के अलावा जवान रूपेश कुमार, विकेश कुमार पासवान, मो. मुश्ताक अली, मिथुन कुमार मांझी और शंभु पाल शामिल हैं।


