पुलिसकर्मी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, छह नामजद
पुलिसकर्मी से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व वर्दी फाड़ने के मामलों में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
पलवल(देशबन्धु)। पुलिसकर्मी से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व वर्दी फाड़ने के मामलों में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी इंद्राज ने बताया की भवन कुंड चौकी में कार्यरत कृष्ण कुमार ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि पलवल निवासी रेखा पत्नी कृष्ण ने भवन कुंड चौकी में अनिल मंगला, हेमंत, विंशुक, यशपाल व् अपने जेठ लखमी मंगला के खिलाफ शिकायत दी थी शिकायत मिलने पर जांच के लिए जब पुलिसकर्मी मौके पर गया वहा पर उन लोगों का बिजली के मीटर को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब पुलिसकर्मी ने उन लोगों से झगड़ा करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलोच करनी शुरू कर दी उससे रेखा द्वारा दी दरखास्त छीन कर फाड़ दी।
विरोध करने पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही एक अन्य मामले में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है न्यू कॉलोनी निवासी योगेश श्रीधर ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की 9 जुलाई को वह रसूलपुर रोड स्थित केसी सर्विस स्टेशन पर थे कि वहां खड़े ओमेक्स सिटी निवासी साहिल बिश्नोई से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया साहिल विश्नोई ने अपने चार अन्य साथियों को बुला योगेश की पिटाई कर दी।


