गौतमबुद्धनगर : कोरोना मरीज की जिंदगी बचाने पुलिसकर्मी ने किया प्लाज्मा डोनेट
कोरोना से जंग जीत चुके नोएडा पुलिस के जवान उपनिरीक्षक रितेश कुमार, बॉटेनिकल गार्डन चौकी इंचार्ज,थाना सेक्टर-39 नोएडा, ने प्लाज्मा डोनेट कर एक मरीज की मदद की

गौतमबुद्धनगर। कोरोना से जंग जीत चुके नोएडा पुलिस के जवान उपनिरीक्षक रितेश कुमार, बॉटेनिकल गार्डन चौकी इंचार्ज,थाना सेक्टर-39 नोएडा, ने प्लाज्मा डोनेट कर एक मरीज की मदद की। दरअसल मरीज के परिजन ओ प्लस पॉजिटिव प्लाज्मा की तलाश में थे, कई जगह ढूंढने के बाद उन्होंने पुलिस जवान रितेश से संपर्क किया गया। जिसके बाद उन्होंने यथार्थ अस्पताल में कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट किया।
हालांकि पुलिस विभाग भी इस समय कोरोना की चपेट में आ चुका है। जानकरी के अनुसार जिले में अब तक कुल करीब 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इसमें से 89 पुलिस कर्मियों का इलाज जिले के अलग अलग कोविड अस्पताल चल रहा है। वहीं एक पुलिसकर्मी की मृत्यु भी हो चुकी है।
जिले में अब आज 186 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है वहीं 168 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिसके साथ ही 2008 सक्रिय संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अलग अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।


