एमसीडी चुनाव में शराब, हथियार और नकदी पर रहेगी पुलिस की नजर
इंटरस्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग में दिल्ली और यूपी पुलिस ने बनाई रणनीति

- जोगेन्द्र सोलंकी
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। चुनाव में परोसने के लिए बाहर से आने वाली शराब और अवैध धन से लेकर, डराने धमकाने के लिए हथियारों की सप्लाई पर कडी नजर रखर जाएगी । इतना ही नहीं बाहर से आने वाले मसल्स मैन पर भी पुलिस की पूरी नजर रहेगी। दिल्ली पुलिस के इस काम में पूर्वी रेंज से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर की पुलिस पूरी मदद करेगी।
आगामी एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्लीे पुलिस की जोन वन के स्पेशल कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक ने आज अपने मातहत अफसरों के साथ गाजियाबाद पुलिस लाइन में यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ इंटरस्टेट कोर्डिनेशन के तहत एक मीटिंग की। जिसमें तय हुआ कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और दूसरे जिलों की पुलिस एमसीडी चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरा सहयोग करेगी।
बैठक में स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक ने बार्डर एरिया में कुछ खास बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए संघन चैकिंग अभियान चलाने का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ खास बिन्दुओं पर एक रणनीतिक सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जिसके बाद यूपी से दिल्ली में चुनाव की गडबडी की तमाम आशंकाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
बैठक में यूपी बार्डर पर अवैध शराब से लेकर डग्गानमार वाहनों की निगरानी, संदिग्ध लोगों की आवाजाही और उनकी सर्च करने का काम तेज करने पर सहमति बनी। इसके अलावा रात के वक्त बार्डर एरिया में बैरीकेड लगाकर सख्त चैकिंग करने के काम को तेज किया जाएगा।
बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक के साथ पूर्वी रेंज की संयुक्तं आयुक्त छाया शर्मा पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिलों के डीसीपी भी मौजूद थे। यूपी पुलिस के अधिकारियों में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, एसएसपी गाजियाबाद मुनीराज गोबू समेत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी स्तंर के सभी अधिकारी मौजूद थे।


