Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों को अपराधी की तरह बांधकर ले गई पुलिस, ये है पूरा मामला
स्वास्थ्य मंत्री जी जय प्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर संविदा कर्मचारी नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मंत्री की कार को घेर लिया और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को घेर लिया

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री की कार घेरना भारी पड़ गया। पुलिस इन कर्मियों को अपराधी की तरह रस्सी बांधकर थाने ले गयी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इस समय लगभग 32 हजार स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से दो सूत्री मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी हड़ताल को दस दिन हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शनिवार को जय प्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर संविदा कर्मचारी नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मंत्री की कार को घेर लिया और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को घेर लिया।
मंत्री को सुरक्षा कर्मियों ने दूसरी कार में बैठा कर निकाला। इसके बाद पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों को अस्पताल से हिरासत में ले लिया। इनमें से 8 कर्मचारियों को पुलिस ने रस्सी से बांध जेल भेज दिया।
Next Story


