पुलिस की पिटाई से युवक की मौत पर थाने में हंगामा
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की सांईखेडा थाना पुलिस की कथित पिटाई से एक युवक की मौत पर आज ग्रामीणों जमकर हंगामा करते हुए थाना परिसर में तोड़फोड़ की
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की सांईखेडा थाना पुलिस की कथित पिटाई से एक युवक की मौत पर आज ग्रामीणों जमकर हंगामा करते हुए थाना परिसर में तोडफोड की।
इस बीच ग्रामीणों की पत्थरबाजी की घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें पहुंची हैं। घटना के बाद पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए, जिन्होने मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके में चोरी की घटनाएं अधिक हो रही है, इस पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने एक युवक सुरेश राजपूत को पकडा था। उससे चोरी के संबंध मे पूछतांछ की गई।
ग्रामीणो के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की जब युवक अधिक घायल हो गया तो उसको छोड दिया। परिवारजन उसे जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसकी रात को मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर थाने का घेराव करके हंगामा कर दिया।


