जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पुलिस की टीम ने जेपी रिसोर्ट का किया भ्रमण
पुलिस ने सुरक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां जल्द पूरी करने का दिया निर्देश

ग्रेटर नोएडा। आगामी अगस्त में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवि शंकर छवि, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव व अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत जेपी रिसोर्ट में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जे.पी. रिसोर्ट में इनर कार्डन, आउटर कार्डन, हैलीपैड आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आसपास नजर रखने, अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कॉन्फ्रेंस हाल की सभी तैयारियां समय से पूर्ण रखने व अन्य सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के संबंध में निर्देशित किया गया।
उनके द्वारा सेफ हाउस, ग्राउंड, अंदर-बाहर वाले रास्तों, कंटीजेंसी रूट एवं यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया और भविष्य की सभी तैयारियों हेतु एक रूट मैप तैयार कर उसको अमल में लाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


