हाथ ठेले से अस्पताल ले जा रहे बीमार वृद्ध को पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पहुंचाया अस्पताल
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में कोरोना संकट के बीच पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं की एक बेहतरीन मिसाल पेश की जब दर्द से कराह रहे वृद्ध को परिजन एम्बुलेंस के आभाव में हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल के लिए भटक

होशंगाबाद । मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में कोरोना संकट के बीच पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं की एक बेहतरीन मिसाल पेश की जब दर्द से कराह रहे वृद्ध को परिजन एम्बुलेंस के आभाव में हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल के लिए भटक रहे थे, तभी एक पुलिस सब इंस्पेक्टर वृद्ध को अपनी गाडी में अस्पताल पहुंचाया।
होशंगाबाद नगर के बालागंज क्षेत्र मे कल 75 वर्षीय एक वृद्ध को अचानक कमर और पैर में गंभीर दर्द होने के बाद उसकी बेटी और दामाद को लाॅकडाउन के कारण कोई भी वाहन नहीं मिल पाया। लिहाजा उन्होंने एक हाथ ठेला पर वृद्ध को लेटाकर अस्पताल की ओर चल पड़े। तपती दोपहर में उनकी इस वेदना का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। तभी नगर में पेट्रोलिग करते सब इंस्पेक्टर सूरज जांभरा की नज़र हाथ ठेले पर पडी।
उन्होंने वृद्ध के बारे में जानकारी ली और फिर बगैर वक्त गंवाए उन्हें अपनी गाडी में बैठाकर नगर के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इंस्पेक्टर सूरज जांभरा ने बताया कि हाथ ठेले पर 75 वर्षीय वृद्ध को जब उन्होंने सडक पर ले जाते देखा तभी उन्हें अंदेशा हुआ की ये गंभीर रूप से बीमार है। तभी वृद्ध को हाथ ठेले पर लाद कर ले जा रहे उनके बेटी और दामाद चुन्नीलाल ने उनकी परेशानी से उन्हें अवगत कराया।
होशंगाबाद जिले में भी कोरोना संक्रमण की वजह से पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अपनें कर्त्तव्यों को सर्वोपरि रखकर मानवीयता का यह जज़्बा निश्चित ही पुलिस सेवा की उत्कृष्ट परिभाषा और कार्य प्रणाली को रेखांकित करता है।


