अवैध शराब पर त्वरित कार्रवाई नही करने पर थाना प्रभारी निलम्बित
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाने के प्रभारी को अवैध शराब का जखीरा पकड़े जाने के बाद त्वरित कार्रवाई नही करने पर निलम्बित कर दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाने के प्रभारी को अवैध शराब का जखीरा पकड़े जाने के बाद त्वरित कार्रवाई नही करने पर निलम्बित कर दिया।
अवस्थी आज अवकाश के दिन पुलिस मुख्यालय पहुंचे और मंदिर हसौद थाना प्रभारी नरेश कांगे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी किया।उन्हें निलंबन अवधि में रक्षित केंद्र बस्तर से सम्बद्ध किया गया है। निर्देश के अनुसार कल 07 मार्च रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना के ग्राम दरबा में दबिश देकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था, उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित वांछित कार्रवाई नही कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरती गई।
निर्देश के अनुसार निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।श्री अवस्थी की यह कार्रवाई महकमें के अफसरों को कड़ा संकेत देने की कोशिश के रूप में माना जा रहा है।


