Top
Begin typing your search above and press return to search.

बहरोड थाने के थाना प्रभारी सुगन सिंह निलंबित

राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने में हरियाणा के बदमाशों द्वरा इनामी बदमाश को थाने में गाेलियां बरसाकर छुड़ाकर ले जाने के मामले में आज बहरोड के थाना प्रभारी सुगन सिंह को निलंबित

बहरोड थाने के थाना प्रभारी सुगन सिंह निलंबित
X

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने में हरियाणा के बदमाशों द्वरा इनामी बदमाश को थाने में गाेलियां बरसाकर छुड़ाकर ले जाने के मामले में आज बहरोड के थाना प्रभारी सुगन सिंह को निलंबित और पूरे पुलिस थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा तत्कालीन आरपीएस अधिकारी दिनेश सिंह को एपीओ कर दिया गया है। जयपुर महानिदेशक की ओर से जारी खबर के अनुसार अब जितेंद्र सोलंकी बहरोड के नए थाना प्रभारी होंगे। इस मामले में गिरफ्तार जखराना के सरपंच विनोद स्वामी की गाड़ी का उपयोग तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सिंह ने किया था। इसकी पुष्टि एसओजी ने अपनी जांच में की और प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया।

उल्लेखनीय है कि छह सितंबर की सुबह बहरोड़ पुलिस ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 32 लाख रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया था, लेकिन उसने नाम पता गलत बताएं। इससे पुलिस इस गफलत में रही। सुबह करीब नौ बजे दो तीन वाहनों में आए सशस्त्र बदमाशों ने थाने में गोलियां बरसा दीं और लॉकअप में बंद गुर्जर को छुड़वाकर फरार हो गये। तब से उनका सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पूरे थाने की भूमिका संदिग्ध लग रही थी। इसके चलते सरकार ने यह कदम उठाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it