पुलिस जेएनयू हिंसा की जांच को लेकर गंभीर : रंधावा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की जांच को लेकर हर पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की जांच को लेकर हर पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और इमसें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। इसके अलावा तथ्य जुटाने और मामले की जांच में किसी भी देरी से बचने के लिए पश्चिमी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह के तहत एक समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिससे मामले को जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी।
श्री रंधावा ने कहा कि अपराध शाखा की टीम तथा स्थानीय पुलिस आज जेएनयू परिसर में जाकर तथ्यों को जुटाने की कम किया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और कुछ व्हाट्सएप संदेश वायरल हो रहा है इन सबकी बारीकी से जांच की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त श्री रंधावा ने कहा कि कल शाम साढ़े पांच बजे जेएनयू होस्टल से छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से हालात को नियंत्रित किया। शाम सात बजकर 45 मिनट पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद पुलिस कैम्पस में फ्लैगमार्च किया और हालात को सामान्य किया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड में तैनात रहते हैं लेकिन झगड़ा वहां से दूर एक होस्टल में हुआ है फिर में पुलिस समय पर मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया है। पुलिस की ओर से किसी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती नहीं गई है।


