नगाराडीह गांव में पुलिस की दबिश भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त
पुलिस की भारी भरकम टीम ने चकरभाठा क्षेत्र के एक गांव में तड़के दबिश देकर बड़ी तदाद महुआ की कच्ची शराब जब्त की है

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने तड़के मारा छापा
बिलासपुर। पुलिस की भारी भरकम टीम ने चकरभाठा क्षेत्र के एक गांव में तड़के दबिश देकर बड़ी तदाद महुआ की कच्ची शराब जब्त की है। करीब 1 हजार किलो महुआ भी बरामद किया गया। वहीं शराब बनाने में उपयोग करने वाले सामान भी जब्त किया गया। जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख के लगभग बताई जा रही है।
पुलिस की टीम ने 5 सौ लीटर शराब के साथ एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जिस गांव में पुलिस की टीम ने दबिश दी उस गांव के प्राय: घरों में अवैध शराब बनाया जाता है। माल समेत सभी आरोपियों को चकरभाठा पुलिस को सौप दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को मुखबिर से सूचना मिला कि चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम नगाराडीह के गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बेचा जाता है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाइन से दर्जनों जवान और चकरभाठा पुलिस के साथ मिलकर आज तड़के गांव में दबिश दी गई जहां अलग-अलग छापेमार कार्रवाई में घर और बाड़ी से 5 सौ लीटर महुआ शराब और एक हजार किलो महुआ बरामद किया गया। इस मामले में गांव के चलोचन रात्रे ओमप्रकाश, संतोष रात्रे, घोशो कुर्रे और श्रीमती सरस्वती रात्रे को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख के लगभग है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी रक्षाटीम के अलावा लाइन के 70 से अधिक जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने भांडाफोड़ करने वाली टीम को 5 हजार रूपए की राशि से पुरूस्कृत किया है।


