मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को दबोचा
इकोटेक-तीन कोतवाली की पुलिस कुलेसरा पुस्ते के पास मुठभेड़ में चार बदमाशों को पकड़ लिया, जिनके पास से दो तमंचे, कुछ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, चाकू इनवर्टर बैटरी बरामद किया गया है

ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-तीन कोतवाली की पुलिस कुलेसरा पुस्ते के पास मुठभेड़ में चार बदमाशों को पकड़ लिया, जिनके पास से दो तमंचे, कुछ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, चाकू इनवर्टर बैटरी बरामद किया गया है।
बुधवार को सुबह इकोटेक तीन पुलिस कुलेसरा पुस्ते के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह पुलिस को देखकर अलग दिशा में भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश अपने आप को घिरा देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उन्हें गिरफ्तार किया कर लिया।
जिनकी पहचान सुमित पुत्र कृष्ण निवासी बुलंदशहर, सलमान पुत्र सुभान अली निवासी अलीवर्दी पुर ग्रेटर नोएडा, अजीत पुत्र सुरेश निवासी मध्य प्रदेश व मोनू पुत्र तुलसी निवासी हबीबपुर ग्रेटर नोएडा के रूप में पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक सभी शातिर लुटेरे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे और इनका अपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है। पकड़े गए बदमाश सूनसान जगह पर राहगीर को अकेला देख उसके साथ लूटपाट करते हैं और घटना कर मौके से फरार हो जाते थे। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।
एसपी देहात सुनीति का कहना है कि पुलिस ने चार चेकिंग के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास के कुछ लूटा हुआ सामान दो तमंचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं। किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।


