नकली चाय पत्ती के कारोबारी पर पुलिस का शिकंजा
राजधानी में हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड के अधिकारी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की नकली चाय पत्ती और कॉस्मेटिक क्रीम जब्त की है

रायपुर। राजधानी में हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड के अधिकारी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की नकली चाय पत्ती और कॉस्मेटिक क्रीम जब्त की है जब्त सामान की कीम 6 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है गोल बाजार पुलिस ने जेएन ट्रेडर्स के संचालक मनीष जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया है गोल बाजार पुलिस के मुताबिक जेएन ट्रेडर्स के संचालक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी की फेयर एंड लवली और बुक ब्रांड कंपनी की नकली चायपत्ती बेच रहा था कई मर्तबा नकली चाय पत्ती बेचे जाने की शिकायत मिली थी इसी के मद्देनजर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी अधिकारी जेएन ट्रेडर्स पहुंचे थे।
धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि नया पारा स्थित जेएन ट्रेडर्स के गोदाम में छापेमारी की गई,गोदाम से नकली रेड लेबल चायपत्ती और फेयर एंड लवली क्रीम का स्टॉक जब्त की गई जब्त सामान की कीम 6 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही ह गोल बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की है ।
मुंबई से पहुंची थी अधिकारियों की टीम
बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के फेयर एंड लवली और बुक ब्रांड के अधिकारी मुंबई से पहुंचे थे पुलिस की मदद से जेएन ट्रेडर्स के मालिक का पर्दाफाश किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


