पुलिस ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने जा रहे किशोर की बचाई जान
दनकौर क्षेत्र में स्थित गंग नहर में कूदकर जान देने जा रही एक किशोर की दनकौर पुलिस ने जान बचाई है। बाद में पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर परिवार के लोगों के साथ घर भेज दिया है

दनकौर। दनकौर क्षेत्र में स्थित गंग नहर में कूदकर जान देने जा रही एक किशोर की दनकौर पुलिस ने जान बचाई है। बाद में पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर परिवार के लोगों के साथ घर भेज दिया है।
दनकौर पुलिस ने बताया कि मूलरूप से आगरा निवासी नारायण सिंह कासना में रहकर ड्यूटी करते हैं। जिनका 17 वर्षीय बेटा किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से नाराज हो गया था।
जिसके बाद वह घर से बुधवार को चुपके से आकर दनकौर क्षेत्र में स्थित गंग नहर में गढ़ी आलमपुर गांव के नजदीक आत्महत्या करने के लिए छलांग लगाने वाला था। उसी दौरान मंडी श्याम नगर चैकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने टीम के साथ उसको देख लिया।
तभी पुलिस ने भागकर उसको नहर में डूबने से बचा लिया। बाद में किशोर द्वारा बताया गया कि वह परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर नाराज है। इसी के चलते हुए आत्महत्या करने के लिए आया है।
जिसके बाद पुलिस को काफी समझाया। साथ ही उसको खाना खिलाकर बाद में उसके परिवार के लोगों को बुलाकर भेज दिया है।


