पुलिस ने किया प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा चार गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण ब्याज पर लिए गए पैसे ना लौटने पर एक आरोपी के साथ बदसलूकी का बदला लेने के लिए की गई

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर बागेश हत्या कांड का रविवार को ख़ुलासा कर दिया है। पुलिस ने बागेश की हत्या करने के आरोप में 4युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण ब्याज पर लिए गए पैसे ना लौटने पर एक आरोपी के साथ बदसलूकी का बदला लेने के लिए की गई।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने रविवार की दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि क्षेत्र के नंद ग्राम में शुक्रवार की सुबह को एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान नंदग्राम निवासी बागेश के रूप में हुई थी। वह प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ब्याज पर रूपये देने का काम भी करता था। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि बागेश की हत्या में वहीं के रहने वाले विक्की उफ़र् विकास का हाथ हो सकता है। पुलिस ने विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
एसपी सिटी ने बताया कि बागेश ने विक्की के पिता को 20हजार ब्याज पर दिए थे। जिस पर तय हुआ था कि विक्की के पिता 4 किश्तों में 24 हजार लौटाएंगे, लेकिन विक्की के पिता ने तीन किश्त ही चुकाई और एक किश्त बकाया रह गई। बकाया किश्त को लेकर बागेश कई बार विक्की व उसके पिता के बेइज्जती कर चुका था।
जिसका बदला लेने के लिए विक्की ने अपने दोस्त राहुल पंडित, गौरव गौतम व नितेश गुप्ता के साथ मिलकर बागेश की हत्या की साजिश रची। एसपी सिटी ने बताया कि गुरुवार की रात को पहले इन चारों ने शराब पी और उसके बाद बागेश को पैसे देने के बहाने अपने पास बुलाकर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।


