कश्मीर में पुलिस ने 4 लापता युवकों को बचाया
जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने चार लापता युवकों को आतंकवादी गुट में शामिल होने से बचा लिया
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने चार लापता युवकों को आतंकवादी गुट में शामिल होने से बचा लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कुपवाड़ा में चार युवकों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।
इस मामले की जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि चारों युवकों को आतंकवादी गुट में शामिल होने के लिये प्रेरित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह मशविरा के बाद इन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जायेगा। पुलिस ने हाल ही में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर हिजबुल मुजाहिदीन के एक समूह का खुलासा किया था जो युवकों को आतंकवादी गुट में शामिल करने तथा दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए उन्हें कुपवाड़ा से हथियार और गोलाबारुद मुहैया कराने का काम करता था।


