पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी
नाबालिग युवती का युवक से आपस में प्रेम होने पर और दोनों की जिद पर परिजन विवाह के लिए तैयार हो गए पर किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी ...

तखतपुर। नाबालिग युवती का युवक से आपस में प्रेम होने पर और दोनों की जिद पर परिजन विवाह के लिए तैयार हो गए पर किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी और हो रहे बाल विवाह को रोकने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता को सामाजिक अपमान होता देख पिता ने कीटनाशक खा ली जहां युवती के पिता पुलिस ने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लाया पुलिस ने भादवि की धारा 309 कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर की नाबालिग युवती का कवर्धा निवासी संदीप भास्कर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों के परिजनों ने आपसी रजा मंदी कर विवाह कराने को राजी हो गए इसके बाद युवती और युवक को विवाह आज 7 मई को दोपहर 12:30 बजे सम्पन्न होने जा रहा था तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी कि नाबालिग युवती का विवाह हो रहा है
पुलिस मौके पर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम रोकवा दिया। अचानक वैवाहिक कार्यक्रम रूक जाने तथा समाज के बीच अपनी छबि धूमिल होते देख युवती के पिता ने प्रहलाद कुर्रे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
तत्काल पुलिस सिम्स लेकर युवती के पिता को लेकर गई जहां उपचार के लिए भर्ती किया गया। वहीं पुलिस की हस्तक्षेप के कारण युवक और युवती का विवाह स्थगित करना पड़ा। तथा पुलिस ने युवती के पिता के विरूद्ध भादवि की धारा 309 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
विवाह बदला सगाई में
वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने ही वाला था इसी बीच पुलिस पहुंचकर युवती के नाबालिग होने के कारण विवाह को रोकवा दिया। इस बीच दोनों के परिजन व समाज के लोग चिंचित हो गए तथा समस्या का तोड़ निकाला गया जिसमें सभी ने विवाह न करवाकर वर्तमान में सगाई कराने का निर्णय लिया तथा युवती के बालिग होने पर विवाह होने की बात कहीं इसके पश्चात दोनों की सगाई करायी गई।


