पुलिस ने 5 हथियार तस्करों से 9 अवैध देशी कट्टे बरामद किये
मध्यप्रदेश के जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने अवैध रुप से हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार के उनके कब्जे से नौ देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं।

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने अवैध रुप से हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार के उनके कब्जे से नौ देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात अंधमुख वायपास स्थित रेलवे व्रिज के समीप दो युवक कट्टे लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
तभी पुलिस ने बेलखेड़ा निवासी अवधेश सिंह लोधी (22) तथा राजेन्द्र लोधी (25) निवासी सुन्दरदेही को एक-एक देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया।
उन्होने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें अजय लोधी ने कट्टे की सप्लाई करने भेजा था। अजय एक अन्य ग्राहक को कट्टा की सप्लाई करने बीटी तिराह गया है। तभी पुलिस ने बीटी तिराह से उसे भी गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा बरामद किया।
अजय ने बताया कि भुजपुर जिला छतरपुर निवासी लखन सिंह से अवैध हथियार खरीदता था। उससे भगवान सिंह ने भी एक कट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने युवक की निशानदेही पर भगवान सिंह से एक तथा लखन सिंह से पांच कट्टे बरामद किये। पुलिस ने पांच आरोपियों से कुल 9 कट्टे तथा 13 कारतूस बरामद किये है। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।


