पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार में समस्तीपुर और वैशाली जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर और वैशाली जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।
समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव से पुलिस ने कल देर रात 153 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि सूचना के आधार पर शंभूपट्टी गांव से ट्रक पर लदा 153 कार्टन मे रखा 1343 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।बरामद शराब हरियाणा से समस्तीपुर तस्करी के लिए लाया गया था।
हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के राघोपुर और गुरौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राघोपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव से कल रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के बरियारपुर गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में की गयी है। वह शराब की आपूर्ति करने के लिये हैबतपुर गांव आया हुआ था।
वहीं वैशाली जिले के गुरौल थाना क्षेत्र के बहादुरगांव निवासी शिवचंद्र सिंह के घर छापेमारी की गयी।इस दौरान घर में छिपाकर रखा गया 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। शिवचंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।


