बिहार में पुलिस ने की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बिहार में बांका और जमुई जिले से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है

पटना। बिहार में बांका और जमुई जिले से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
बांका से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव के निकट कटोरिया-देवघर मार्ग से पुलिस ने आज कार से 300 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
कटोरिया-देवघर मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी तभी लावारिस हालत में सड़क किनारे कार को देखा। तलाशी के दौरान कार में छुपाकर रखा गया 300 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।
जमुई से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के सोनो थाना के बटिया घाटी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने आज कार से 365 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार चालक की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी बलतेर राय के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


