रिमांड को लेकर पुलिस ने चोरी के पच्चीस मोबाइल किए बरामद
कासना थाने की पुलिस ने फिरोजाबाद से रिमांड पर लाकर एक आरोपी से चोरी के 25 मोबाइल बरामद किए हैं। ये मोबाइल ग्रीन बेल्ट में रखे गए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

ग्रेटर नोएडा। कासना थाने की पुलिस ने फिरोजाबाद से रिमांड पर लाकर एक आरोपी से चोरी के 25 मोबाइल बरामद किए हैं। ये मोबाइल ग्रीन बेल्ट में रखे गए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कासना बस स्टैण्ड के पास स्थित मोबाइल की दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी का मुकदमा बीते 31 मई को दर्ज किया गया था। कासना पुलिस ने चोरी गये माल एवं चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में आनन्द पुत्र राम सिंह, हीरा सिंह उर्फ हीरेश पुत्र किताब सिंह, संजीव पुत्र दयाराम एवं घनश्याम पुत्र छोटे लाल शामिल हैं। इनसे चोरी के 112 मोबाइल एवं शटर काटने के उपकरण बरामद किए गए थे।
इस मामले में एक आरोपी धनपाल उर्फ धन्नू पुत्र घनश्याम निवासी नत्थापुरा, झोरिया थाना पिनाहट, आगरा फरार चल रहा था। कासना पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर देने के लिए न्यायालय से मांग की।
पुलिस ने फिरोजाबाद से रिमांड पर ले आई। उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी किए गए 25 मोबाइल ओमीक्रोन-एक-ए की सोसाईटी के पीछे बनी ग्रीन बेल्ट से बरामद किये हैं।


