महादेव लुब्रिकेंट में पुलिस का छापा
क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस टीम की कार्यवाही में आयल मिक्सिंग का जखीरा पकड़ा गया

35 लाख के पेट्रोलियम पदार्थ सहित वाहन जब्त
मुंगेली। सट्टा, जुआ, कोयला की कालाबाजारी के बाद हर समय सुर्खियो में रहने वाला मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र में अब पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा अचानक क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस टीम की कार्यवाही में आयल मिक्सिंग का जखीरा पकड़ा गया ।
मौके में लगभग 35 लाख के पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावटी तेल और संसाधन, वाहन भी जप्त किये गए।इसके पूर्व ऐसी क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा अवैध कोयले के भांडागार में छापेमारी की कार्यवाही की गई थी।
आज सरगांव क्षेत्र के गैस एजेंसी के पास महादेव लुब्रिकेंट में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर सरगांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अचानक छापेमारी की,जहां मौके पर आसपास के कुछ लिप्त फरार हो गए वहा तीन टैंकर में एक पर काले कलर का पदार्थ टैंकर में भरा था और बाकी सिंटेक्स की टंकियो में पेट्रोल जैसा फ्यूल मिला सभी केमिकलों को मिक्सिंग करने की तैयारी थी जहां अचानक पुलिस टीम पहुंच छापेमार कार्यवाही में बड़ा मामला उजागर हुआ।
इस काम को अंजाम देने में लगे लोगो मे फरार होने के बाद वहा चंदन सॉव को पकड़ लिया गया।अन्य दो उमेश सॉव व उपेंद्र सिंह फरार हो गए सभी आरोपी भिलाई व दुर्ग के है बाकी फरार लोगो के संबंध में पतासाजी की जा रही है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से टैंकर क्रमांक सीजी 7ब इ 409, एमएच 4सीपी 9729 व सीजी04एचए 8295 जिसमे काला तेल,व टंकियो में भरे रखे पेट्रोल जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख है जिसे जप्त किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1़4),379 कायम किया गया। फरार हुए उमेश कुमार व उपेंद्र की तलाश की जा रही है। सरगांव क्षेत्र के काले कारनामो में मुंगेली पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है ऐसा भी माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में जितने भी ऐसे अवैध कारोबार हो रहे थे उसमे कही न कही पुरानी पुलिस व्यवस्था की सांठगांठ रही हो बहरहाल अब इस क्षेत्र के लोगो मे नए पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर से अवैध कारोबारी सकते में है। सरगांव, पथरिया क्षेत्र की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच मुंगेली की टीम अब पुराने लगे पुलिसिया सांठगांठ को बेदाग करने कड़ी कार्यवाही कर रहे है।
औद्योगिक क्षेत्र से लगे व कई जिलो के अवैध कारोबार में सुविधाजनक अंजाम दिए जाने वाले बहुचर्चित सरगांव क्षेत्र में आखिरकार लंबे समय से अवैध कारोबार कैसे चलता रहा ये आम जन के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी क्षेत्र से कुछ प्रभावशाली नेता जो की वर्तमान में सत्तासीन राज्य सरकार के बेहद कारीबीयो में भी माने जाते है।
नए पुलिसिया कप्तानी के पूर्व में सरगांव क्षेत्र मानो अपराध मुक्त समझा जाता रहा तो क्या पुलिस का ये अवैध कारोबारियों को पहले सरंक्षण रहा ? हालांकि वर्तमान में पुलिस की कप्तानी की वर्तमान में नई व्यवस्था हो गई ।नए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के आने के बाद थानेदारों के प्रभार भी बदले गए मगर नई व्यवस्था के बाद सरगांव क्षेत्र में एक के बाद एक अप्रत्याशित अवैध करोबारो का उजागर होने पर पुरानी व्यवस्था पर अनेको प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।


