पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे
साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को बीती रात जांच के दौरान दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जोकि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को बीती रात जांच के दौरान दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जोकि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
तुलसी निकेतन चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि रविवार रात भोपुरा कट पर जांच के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वो दोनों बदमाश भागने लगे जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर उनको दबोच लिया ।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटरे रिहान पुत्र मोहमद आलम निवासी डासना ओर जाकिर निवासी दिल्ली हैं जिनके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल, दो कट्टे ओर छे कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए लुटेरे हथियार के बल पर रात को चोरी की मोटरसाइकिल से लोगो से लूट करते थे और लुटे हुए मोबाइल व अन्य सामान को चलते फिरते राहगीरों को सस्ते दामो पर बेचकर अपने लिए मौज मस्ती करते थे और इन दोनों लुटेरों ने अब तक कई लोगो को अपना निशाना बना चुके हैं लेकिन पुलिस ने इनको पकड़कर लोगो के लिए बहुत बड़ी राहत की सांस के साथ कामयाबी हासिल की है ये दोनों बहुत ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं और इनके साथियों की भी पुलिस तलाश में जुट गई है। फिलहाल इनको जेल भेज दिया गया है।


