पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है।

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर का कुख्यात बदमाश असलम जनपद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है।
पुलिस ने इलाके के आमका रोड पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार एक बदमाश गोलियां चलाने लगा।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया। इस गोलीबारी में पुलिस के उपनिरीक्षक सौरभ और सिपाही विकास राणा और असलम घायल हो गया।
घायलों को पास के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक असलम के खिलाफ कोतवाली शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।


