बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में पुलिस ने किया आरोप पत्र पेश
मध्यप्रदेश के इंदौर की पलासिया थाना पुलिस ने बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में तीन सौ पन्नों से ज्यादा का आरोप पत्र अदालत के समक्ष पेश किया है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की पलासिया थाना पुलिस ने बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में तीन सौ पन्नों से ज्यादा का आरोप पत्र अदालत के समक्ष पेश किया है।
जिला अभियोजक अकरम शेख ने बताया कि पुलिस द्वारा 17 सितंबर 2019 को तत्कालीन इंदौर नगर निगम के अधीक्षक यंत्री हरभजन सिंह की शिकायत पर एक प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस गिरफ्त में आये भोपाल निवासी सभी 6 आरोपियों सहित एक फरार के विरुद्ध पुलिस ने कल आरोप पत्र अदालत के समक्ष पेश कर दिया। आगामी 30 दिसंबर से इस मामले की नियमित सुनवायी की जाएगी।
श्री शेख के अनुसार पुलिस न्यायधीश अमित कुमार गुप्ता की अदालत के समक्ष श्वेता पति विजय, श्वेता पति स्वप्निल, मोनिका यादव, आरती दयाल, बरखा सोनी और इनके ड्राइवर ओमप्रकाश के विरुद्ध मानव तस्करी, ब्लैकमेलिंग और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाने के घटनाक्रम बताया है।


