Begin typing your search above and press return to search.
पुलिसकर्मियों को जर्जर आवासों से जल्द निजात मिलेगी
मध्यप्रदेश के भिण्ड में पुलिसकर्मियों को जल्द ही जर्जर आवासों से रहने से निजात मिलेगी। अब पुलिसकर्मियों के लिए 358 फ्लैट आवास बनाये जा रहे हैं।

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में पुलिसकर्मियों को जल्द ही जर्जर आवासों से रहने से निजात मिलेगी।
अब पुलिसकर्मियों के लिए 358 फ्लैट आवास बनाये जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 358 आवास बनाने की मंजूरी मिल गई है।
पहले चरण में 128 आवास बनाए जाएंगे।
यह आवास बायपास स्थित पुलिस कंट्रोलरूम के पास खाली जगह पर बनाए जाएंगे। इसमें एक मल्टी चार से पांच मंजिल होगी।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में करीब 1500 पुलिसकर्मी हैं। जिलेभर में पुलिसकर्मियों के 400 आवास बने हुए हैं।इसमें कुछ आवास जर्जर भी हो गए हैं। मल्टी बनाने का काम पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन करेंगी।
Next Story


