नाके पर ट्रक वालों से अवैध वसूली व मारपीट कर रहे थे पुलिस कर्मी, वीडियो वायरल
राजधानी रायपुर के धनेली नाका पर तैनात यातायात विभाग के कर्मचारियों द्वारा वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं

रायपुर। राजधानी रायपुर के धनेली नाका पर तैनात यातायात विभाग के कर्मचारियों द्वारा वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस कर्मियों पर बिना वजह पैसे के लिए परेशान करने और मारपीट का आरोप लगा रहा था।
बताया जा रहा है कि नाके पर तैनात कर्मचारी ट्रक ड्राइवर से मोटी रकम की मांग कर रहे थे। पैसे न देने पर पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर को जमकर पीटा। इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लेते हुए डीजी आरके विज ने इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।
बताया जा रहा है कि धनेली नाका से गुजरने वाले ट्रक चालकों से यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं। ट्रक चालकों से मनमाने पैसे की वसूली की जा रही है। ट्रक चालकों द्वारा पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि बीती रात करीब 1:30 बजे एक ट्रक धनेली नाला से गुजर रहा था। यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने ट्रक को रोककर चालक से 22000 रुपये की मांग की पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
ट्रक चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। उसके बाद उसने वीडिओ अपने एक परिचित महिला को भेजकर मदद की गुहार लगाई। एक व्यक्ति ने उस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर छत्तीसगढ़ के डीजी आरके विज को भेज दिया। डीजी ने वीडियो को देखकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वीडियो की सत्यता की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


