हाईस्कूल की परीक्षा देने वाली छात्राओं को केन्द्र तक पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
ऑटो से जा रही छात्राओं का ऑटो खराब होने से थी सड़क पर परेशान थी छात्राएं

ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1866 अपनी लोकेशन एनटीपीसी कट पर खड़ी थी, तभी पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने देखा एक ऑटो के पास कुछ स्कूल जाने वाले बच्चे अत्यधिक परेशान होकर खड़े थे।
पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों के पास जाकर उनसे परेशान होने का कारण पूछा, जिसपर बच्चों ने बताया गया की हमारा ऑटो खराब हो गया है तथा हमारा कक्षा-10 का डीएवी कॉलेज में 09.30 बजे से पेपर है यदि हम समय पर न पहुंचे तो पेपर छूट जायेगा।
पीआरवी कर्मियों ने तत्काल जनपद के कंट्रोल रूम से फील्ड इवेंट बनवाया गया तथा अन्य कोई साधन न होने के कारण बच्चों को पीआरवी में बैठाकर उनके परीक्षा केंद्र स्कूल डीएवी कॉलेज जोकि लगभग 12 किलोमीटर दूर था, समय से 5 मिनट पहले छोड़ दिया गया जिस कारण सभी बच्चे समय से अपनी परीक्षा दे पाए।
इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय व्यक्तियों, छात्रों व छात्रों के परिजनों द्वारा पीआरवी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया तथा यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसारित है और लोग कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने सराहनीय कार्य करने वाले पीआरवी कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी पीआरवी कर्मियों को भविष्य में भी इस प्रकार के सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।


