अमेरिका में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत
अमेरिका के उत्तरी विस्कॉन्सिन में बुधवार को गोलीबारी की तीन घटनाओं में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गये
वेस्टॉन। अमेरिका के उत्तरी विस्कॉन्सिन में बुधवार को गोलीबारी की तीन घटनाओं में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गये। जांच अधकारियों ने से आपसी विवाद बताते हुए आतंकवादी घटना से इन्कार किया है।
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उत्तरी विस्कॉन्सिन के तीन इलाकों में गोलीबारी की घटना हुई। ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमले के बाद अमेरिका में गोलीबारी की यह घटना सामने आई है।
ये घटनाएं विस्कॉन्सिन इलाके में स्थित मैराथन सेविंग बैंक के अलावा एक कानूनी फर्म और एक अपार्टमेंट कंप्लेक्स परिसर में हुई। इस दौरान गोलीबारी में स्वात टीम एक अधिकारी मारा गया। अधिकारियों ने घटना के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब आम जनता को किसी तरह का खतरा नहीं है। हालांकि उन्होंने इस दौरान न तो हमले में मारे गये लाेगों और ना ही संदिग्ध के बारे पूरी जानकारी दी।
न्याय विभाग की आपराधिक जांच शाखा के उप प्रशासक जेसफ स्मिथ ने बताया कि करीब 100 अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। कम्लेक्स की प्रत्यक्षदर्शी सुसैन थॉमप्सन ने पत्रकारों से कहा कि उसने परिसर में गोली चलने और चीखने -चिल्लाने की आवाजें सुनी। वह घर से बाहर निकली तो पुलिस ने उसे रोक लिया और घर के अंदर रहने की सलाह दी।
उन्होंने बाहर से उसके दरवाजे पर ताला भी जड़ दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने ताला को खोल दिया। दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ओमार से ने कहा कि कम्पलेक्स में उसने पुलिस की कई गाड़ियां देखी तो समझ गया कि सब कुछ ठीक नहीं है। इसके कुछ देर बाद उसे गोलीबारी की घटना का पता चला। उसने कहा “गाम्बिया से मैंने हाल में इस अपार्टमेंट में शिफ्ट किया है।
मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि अमेरिका में इस तरह की घटनाएं क्यों होती हैं। यह पागलपन है। आपके पास सब कुछ है। इस तरह की घटनाओं में संलिप्त होने की बजाय आप अच्छी जिंदगी क्यों नहीं गुजार सकते?”


