मप्र विधानसभा की सुरक्षा में हुई लापरवाही, पुलिस कर्मचारी निलंबित
मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में सुरक्षा में तैनात एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में सुरक्षा में तैनात एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।
भोपाल पुलिस के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि निलंबित कर्मचारियों में एक थाना प्रभारी भी शामिल है, जो अलीराजपुर जिले से विशेष डयूटी के लिए यहां आया था। नगर निरीक्षक के अलावा 13 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। ये सभी पुलिस कर्मचारी भोपाल और अन्य स्थानों से विधानसभा में विशेष ड़यूटी के लिए यहां पहुंचे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विधानसभा परिसर की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाह दिखे। सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कोई कर्मचारी मोबाइल फोन में व्यस्त दिखा तो कोई अखबार पढ़ने में मशगूल था। कुछ कर्मचारी इधर उधर बैठे हुए दिखायी दिए। इन सभी को डांट भी लगायी गयी।
सूत्रों ने कहा कि अलीराजपुर जिले के एक थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना को निलंबित किया गया है। इसके अलावा यहां निशातपुरा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक करण सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश और आरक्षक इमरान, गजराज और शैलेंद्र को निलंबित किया गया है।
भोपाल कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक उमेश पांडे, लक्ष्मण और देवेंद्र और छोला थाने में पदस्थ आरक्षक बृह्मानंद शर्मा और अजीत त्रिपाठी को निलंबित किया गया है। इसके अलावा विशेष सशस्त्र बल की चौदहवीं बटालियन से आए प्रधान आरक्षक शैलेंद्र, मुनीश शर्मा और रमेश चंद्र में निलंबितों में शामिल हैं।


