Top
Begin typing your search above and press return to search.

थाने का पुलिस अफसर मसाज कराने पहुंचता रहा है

शहर की एक पॉश कॉलोनी के व्यवसायिक काम्पलेक्स में समने आये सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवतियों का कहना है कि उनके ब्यूटी पार्लर (मसाज सेंटर) में राजेंद्र नगर थाने का एक अफसर 10 से 12 बार मसाज करा चुका है

थाने का पुलिस अफसर मसाज कराने पहुंचता रहा है
X

रायपुर। शहर की एक पॉश कॉलोनी के व्यवसायिक काम्पलेक्स में समने आये सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवतियों का कहना है कि उनके ब्यूटी पार्लर (मसाज सेंटर) में राजेंद्र नगर थाने का एक अफसर 10 से 12 बार मसाज करा चुका है।

लेकिन कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उल्टे अफसर का दबाव बने रहता था। यहां तक कि उक्त कारोबार की संचालिका का आरोप है कि मसाज कराने वाले युवा और अधिक उम्र के लोग तरह-तरह की मांग किया करते थे। इसमें युवा जहां कम उम्र की लड़कियों से मसाज को लेकर इच्छुक थे तो वहीं बड़े उम्र के लोग विवाहिता की मांग करते थे।

बाद में मसाज के लिये तैयार होने के बाद अंदरूनी तौर पर लड़कियों और ग्राहक के बीच यह सब संचालित होता था जिसकी भनक नहीं थी। जबकि पुलिस का कहना है कि संचालिका वाट्सअप और फेसबुक के जरिए लड़कियों की फोटो को अपलोड कर ग्राहकों को फांसा करती थी। जिसमें पढ़ी लिखी और सुंदर खास तौर पर इंजीनियरिंग-मेडिकल व कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों की अधिक मांग रहती थी।

हाईवे चैनल टीम से बातचीत में आंरग की रहने वाली अविवाहित युवती ने बताया कि उनके पिता किसान हैं पर परिवार बड़ा होने के कारण पढ़ाई का खर्च नही उठा पाते हैं। नर्सिग की पढ़ाई करने वाली 30 वर्षीय युवती ने कहा कि पढ़ाई के साथ अन्य खर्च व पिता का बोझ हल्का करने के लिए मसाज पार्लर से जुड़ी । उसे नहीं पता था कि यहां क्या होता हैं । 6 हजार मासिक तनख्वाह के साथ अतिरिक्त आमदनी ने आदी बना दिया ।

जबकि भिलाई की रहने वाली विवाहित महिला का कहना था कि उसका पति सायकिल मैकनिक हैं । उनकी आमदनी से परिवार का खर्च चल नहीं पाता था । साथ ही छोटे बच्चों की परवरिश तथा किराए के मकान में गुजारा करना मुश्किल था । इस वजह से मसाज के काम अपनाना पड़ा । गरीबी कोई नहीं देखता शरीर सभी देखतेे हैं । वही मठपुरैना में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने बताया कि उनके पति सेल्समैन का काम करते हैं । लेकिन आय अच्छी नहीं हो पाती । परिवार चलाने के लिए इस काम को अपनाया।

ब्यूटी पार्लर का काम आता था । इसलिए जल्द मसाज पार्लर में काम मिल गया । किन्तु समय के साथ मसाज व सेक्स दोनों को अपनाना पड़ा । लेकिन मांढर की 30 वर्षीय युवती का कहना था कि 12 वीं तक पढ़ी होने के कारण लोग बाई का काम मिला था । पेट भरने के लिए कोई विकल्प नहीं था । मसाज के काम से गुजारा अच्छा चल जा रहा था । हकीकत और डरते हुए इस काम को कर रही थी।

संदिग्ध सामान बरामद

सेक्स रैकेट का भाडाफोड़ करने वाली राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी संध्या द्विवेदी का कहना हैं कि मौके से संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं । जो युवितयों व महिला की संलिप्ता बताती हैं इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं । बताया कि मौकेे से दवाएं प्रेग्रेसी टेस्ट की मशीन व अन्य वस्तुएं शामिल हैं ।
संध्या द्विवेदी
थाना प्रभारी
राजेंद्र नगर, रायपुर

घर व हास्टल में ब्यूटी पार्लर में काम करना बताया

उपरोक्त सैक्स रैकेट में पकड़ी गई चार युवतियों व संचालिका ने हर तरफ और घर में ब्यूटी पार्लर चलाने की बात कही थी। साथ ही लड़कियों ने नौकरी करना बताया था। यहां तक कि नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली किसान की बेटी हास्टल में प्रायवेट नौकरी में जाने की बात कहकर निकला करती थी। शायद उसे पता नही था कि इस समाज विरोधी कार्य का क्या परिणाम निकल सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it