सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत
छुटटी लेकर घर जा रहे सिपाही को बुधवार दोहपर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया

रबूपुरा। छुटटी लेकर घर जा रहे सिपाही को बुधवार दोहपर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अनुसार मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के कोतवाली स्याना अंर्तगत रानापुर निवासी राहुल (22)पुत्र जितेन्द्र वर्ष 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह मथुरा जिले की मांट कोतवाली में तैनात था। राहुल की दो माह पूर्व ही शादी हुई थीं तथा वह किसी काम के चलते डयूटी से छुटटी लेकर घर जा रहा था।
बताया जाता है कि वह मांट से यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर इंटर चैंज पर उतरा और किसी वाहन से लिप्ट लेकर सुबह करीब 7 बजे जेवर-झाझर मार्ग पर स्थित गांव बीरमपुर तक पहुंचा और आगे के सफर के लिए वाहन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।


