मां व भाई की हत्या कर फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पिता की संपत्ति का बड़ा बेटा नहीं चाहता था कि बंटवारा उसके भाइयों में हो, संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर में विवाद इस तरह बढ़ गया कि बड़ा बेटा अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया

ग्रेटर नोएडा। पिता की संपत्ति का बड़ा बेटा नहीं चाहता था कि बंटवारा उसके भाइयों में हो, संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर में विवाद इस तरह बढ़ गया कि बड़ा बेटा अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक घायल भाई का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जेवर अंडर पास से गिरफ्तार कर लिया है।
जारचा कोतवाली अंतर्गत रसूलपुर डासना निवासी अजीत सिंह पुत्र जगदीश अपनी मां की हत्या और भाईयों को घायल करके भाग गया था, जिसे पुलिस ने जेवर अंडर पास के पास दबोच लिया। आरोपी के पास से हत्या में शामिल लोहे का राड (सब्बल), स्विफ्ट कार व मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी अजीत गलगोटिया कॉलेज से एमबीए का पढ़ाई करने के बाद एक बैंक के साथ जुड़ा था।
एसपी देहात सुनिती ने बताया कि आरोपी घर में सभी भाईयों में बढ़ा था वही पूरा हिसाब किताब रखता था, जिसमें पिता की पेंशन, खेती आदि से होने वाले आय शामिल थे। पिछले दिसम्बर में छोटे भाई रतेन्द्र की शादी हुई थी, घर का पैसा छोटे भाईयों को न देना पड़े एवं पिता की पैंशन खर्च मिलती रहे, इसलिए छोटे भाईयों को अलग नहीं करना चाहता था।
इसलिए अजीत ने पूरी सोची समझी रणनीति से मारने की नियति से लोहे के सब्बल से वार कर अपनी माता शकुंतला देवी व छोटे भाई पुष्पेन्द्र की हत्या कर दी एवं दूसरे भाई रतेन्द्र व उसकी पत्नी पूजा को घायल कर दिया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा अजीत नॉलेज पार्क में गलगोटिया कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई किया था, पिता की संपत्ति पाने की लालच में इस कदर अंधा हो गया, अपने परिजनों को मौत के घाट उतारने में थोड़ी भी संकोच नहीं किया।
सोमवार की भोर में जब पूरा परिवार सो रहा था तभी बड़ा बेटा उठ गया और सोची-समझी साजिश के तहत घर में रखे लोहे की रॉड को उठाया और सोते हुए करीब 5-6 बजे के बीच परिवार वालों पर हमला कर दिया। घर में कोहराम मचन के बाद छोटो भाई और महिला पूजा जबतक कुछ समझते तब तक लोगों को लहूलुहान कर घर में खड़ी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गया।


