Top
Begin typing your search above and press return to search.

सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 सोमवार को दलित समाज के लोगों द्वारा जनपद में किए गए प्रदर्शन व तोड़फोड़ से सहमे शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए मंगलवार को नोएडा पुलिस ने चार घंटे तक  गाड़ियों में सवार होकर पूरे शहर

सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
X

नोएडा। सोमवार को दलित समाज के लोगों द्वारा जनपद में किए गए प्रदर्शन व तोड़फोड़ से सहमे शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए मंगलवार को नोएडा पुलिस ने चार घंटे तक गाड़ियों में सवार होकर पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों और बाजार आदि में मार्च किया। थाना स्तर पर कुछ पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च भी कराया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। गिरफ्तारी से पहले राजपत्रित पुलिस अधिकारी द्वारा आरोपों की सत्यतता की जांच करना आवश्यक कर दिया गया है।

इसके विरोध में सोमवार को कुछ एससी-एसटी संगठनों ने अचानक भारत बंद की घोषणा कर दी। इसके बाद पूरे देश में कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन हुए। हिंसा का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिला था। नोएडा में भी कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में अलग-अलग मार्च निकाल कर करीब छह घंटे तक रोड़ जाम रखी। इस दौरान उग्र प्रदर्शन करने, तोड़फोड़ व आगजनी करने, लोगों से अभद्रता करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने छह युवाओं को गिरफ्तार कर 31 लोगों को नामजद और करीब 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।

इसके बाद मंगलवार को एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के आदेश पर नोएडा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। एएसपी अभिनंदन के नेतृत्व में नोएडा के तीनों क्षेत्राधिकारी और सभी थानों के प्रभारी करीब 17-18 गाड़ियों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए। फ्लैग मार्च सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से शुरू हुआ। इसके बाद सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्ग, मार्केट व रिहायशी एरिया में होते हुए शाम करीब चार बजे तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

मार्च जिस थाना क्षेत्र से निकल रहा था, उस थाने की सभी पीसीआर व जिप्सी मार्च में शामिल हो रहीं थीं। क्षेत्राधिकारी प्रथम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा में मिले 100 नए हेड कांस्टेबलों के जरिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च भी निकाला गया। इसमें से 40 एचसीपी थाना सेक्टर-20 और 30 एचसीपी थाना सेक्टर-39 को मिले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it