ऑटो किराए पर लाकर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एलजी गोलचक्कर पर वाहन जांच के दौरान ऑटो में सवार बदमाशों को शक होने पर रोका

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एलजी गोलचक्कर पर वाहन जांच के दौरान ऑटो में सवार बदमाशों को शक होने पर रोका। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि सभी वाहल लुटेरे थे व फरीदाबाद से ऑटो बुक करवा कर आते थे व यहां लूट लिया करते थे।
पुलिस ने इनके पास से लूट के तीन ऑटो, दो बाइक, एक सेंट्रो कार, लूटे हुए 2 हजार रुपए, तमंचा व दो चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों लुटेरों को लूट के आरोप में जेल भेज दिया है।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एलजी गोलचक्कर पर वाहन जांच के दौरान चार बदमाशों को ऑटों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान रोके गए बदमाशों ने पूछताछ में कबूला है कि वो फरीदाबाद से ऑटो को किराए पर लेकर आए थे व यहां आकर ऑटो चालक को हाईवे पर फेंककर ऑटो लूट लिया था।
पुलिस ने इनके पास से पूर्व में लूट किए हुए तीन ऑटो, दो बाइक, एक सेंट्रो कार के साथ ऑटो चालक से लूटे हुए 2 हजार रुपए के साथ एक तमंचा व दो चाकू बरामद किए है।


