पुलिस का पत्रकारों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय: कांग्रेस
कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज कहा कि यह पत्रकारों के काम में पुलिस का हस्तक्षेप है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी च

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज कहा कि यह पत्रकारों के काम में पुलिस का हस्तक्षेप है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने यहां पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पुलिस का पत्रकारों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। पत्रकारों को प्रदर्शनकारी समझकर उनकी पिटाई करने संबंधी दिल्ली पुलिस के बयान पर हैरानी व्यक्त करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस के जवानों को कैमरा लिए पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच फर्क नजर नहीं आता है।
इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा ‘‘यह निंदनीय व्यवहार है। अपना काम कर रहे पत्रकारों को पीटकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकती। गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी को इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ” गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पत्रकारों की भी पिटाई कर दी थी।


