अवैध पटाखा गोदामों में पुलिस मारेगी छापा
दिवाली के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. जो अवैध पटाखा गोदामों के साथ ऐसे लोगो की तलाश में है, जो अवैध तरीके से पटाखा डंप कर रखते है

धमतरी। दिवाली के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. जो अवैध पटाखा गोदामों के साथ ऐसे लोगो की तलाश में है, जो अवैध तरीके से पटाखा डंप कर रखते है। ऐसे लोगो पर पुलिस कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब हो कि दिवाली का पर्व नजदीक आने के साथ ऐसे लोग भी शहर में सक्रिय हो जाते है, जो इस पर्व का फायदा उठाते हुये इसमें ज्यादा रकम कमाने के चक्कर में रहते है। और अवैध तरीके से काम शुरु कर देते है। इससे कुछ ऐसे लोग शामिल है, जो अवैध तरीके से पटाखा बाहर से मंगा कर, अपने गोदामों और रिहाईशी इलाको में छिपाकर रखते है। ऐसे लोगो को, लोगो की परवाह नही रहती।
ज्ञातव्य हो कि हर साल दिवाली के समय ऐसे मामले सामने आ चुके है, बल्कि पुलिस ने पूर्व में कुछ जगह छापा मारकर पटाखा भी बरामद किया था। इस बार भी पुलिस ऐसे अवैध पटाखा बिक्री करने वालो को लेकर सक्रिय हो गई है, बल्कि उनके ठिकानो का पता लगाकर वहां छापा मारने की तैयारी में है। पुलिस को इस अवैद कारोबार का पता चला तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से पटाखा डंप कर नहीं रखा जा सकता, ऐसा होगा तो पुलिस कार्यवाही करेगी। रिहाईशी इलाको में पटाखा गोदाम अथवा इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो कार्यवाही की जाएगी।


