बुलंदशहर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में आज तड़के 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ मेें मार गिराया।

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में आज तड़के 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ मेें मार गिराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि सिकन्द्राबाद तथा गुलावठी पुलिस सिर्रोधन-सिकंदराबाद मार्ग पर रात गश्त कर रही थी।
इस दौरान सन्तपुरा के पास पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को संदिग्ध मानकर रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी जिसमें 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अलीगढ निवासी सोनू मारा गया।
उसके कब्जे से दो तमंचे भारी मात्रा में कारतूस, मोटरसाइकिल आदि बरामद हुये हैं। अंधेरे व कोहरे का लाभ उठाकर सोनू का साथी फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में लगातार सात डकैती की वारदातों में सोनू वांछित चल रहा था और तडके किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।


