Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किए अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश

मध्यप्रदेश पुलिस ने शनिवार को सर्वपितृमोक्ष एवं शनिश्चरी अमावस्या और फिर नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के मद्देनजर बेहतर भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था बनाए रखा

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किए अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश
X

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने शनिवार को सर्वपितृमोक्ष एवं शनिश्चरी अमावस्या और फिर नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के मद्देनजर बेहतर भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) कैलाश मकवाना की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि त्योहारों के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस प्रशासन आवश्यक व्यवस्थाएं करे, जिससे अप्रिय घटनाओं को रोकने में मदद मिले। निर्देशों में कहा गया है कि सर्वपितृमोक्ष एवं शनिश्चरी अमावस्या के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज शाम से ही राज्य में विभिन्न नदियों के घाटों और धार्मिक स्थलों पर जुटना प्रारंभ हो जाएंगे।

निर्देशों में राज्य में पिछले वर्षों के दौरान इसी तरह के अवसरों पर धाराजी और रतनगढ़ हादसों का जिक्र करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने और तलाशी के निर्देश भी दिए गए हैं।

निर्देशों में कहा गया है कि सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़ को तत्काल नियंत्रित करने के उपाय करने के लिए भी कहा गया है। जिलों में पर्याप्त पुलिस बल बनाए रखने के लिए कहा गया है और निर्देश दिए गए हैं कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। अवकाश सिर्फ अपरिहार्य कारण की स्थिति में ही दिए जाएं।

एक दशक से अधिक समय पहले देवास जिले के धाराजी में नर्मदा नदी के घाट पर भूतड़ी अमावस्या के मौके पर हजारों श्रद्धालु जुटे थे। नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया और सैकड़ों श्रद्धालु इसमें बह गए थे। नर्मदा नदी पर बने एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था।

वहीं दतिया जिले के प्रसिद्ध रतनगढ़ मंदिर क्षेत्र में कुछ साल पहले नवरात्रि के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं के जुटने के बीच भगदड़ मचने के कारण एक सौ से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it