महिला से पर्स झपटने वाले बुलेट सवार का साथी पुलिस के हत्थे चढ़ा
शाहदरा इलाके में एक महिला से पर्स झपटने के आरोप में एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है
नई दिल्ली। शाहदरा इलाके में एक महिला से पर्स झपटने के आरोप में एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दरअसल, पर्स छिन जाने के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गया और लोगों के साथ मिलकर बुलेटसवार बदमाशों को घेर लिया।
पीछे बैठा युवक पर्स वहीं फेंक कर भाग गया लेकिन बुलेट चालक पकड़ा गया। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान गौरव निवासी हरिजन बस्ती, वेस्ट ज्योति नगर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बलबीर नगर एक्सटेंशन निवासी भावना शर्मा (37) रिक्शे से शिवाजी पार्क जा रही थीं। फोन पर्स में रखा था। शाम करीब 4 बजे बलबीर नगर की गली नंबर-15 में काले रंग की बुलेट पर सवार दो युवक उनके पास से गुजरे। पीछे वाले युवक ने उनका पर्स झपट लिया। भावना ने शोर मचाया तो एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गया और लोगों के साथ मिलकर बुलेट को घेर लिया। पीछे बैठा युवक पर्स वहीं फेंक कर भाग गया।


