पुलिस ने दिए सायबर अपराध से बचने के व यातायात नियमों के टिप्स
जिलें में घटित हो रहे सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, ऑन लाईन फ्राड एवम यातायात के नियमो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा जिला स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम

बेमेतरा। जिलें में घटित हो रहे सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, ऑन लाईन फ्राड एवम यातायात के नियमो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा जिला स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तहत् थाना नवागढ़ पुलिस टीम के द्वारा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला नवागढ़ में सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी नवागढ़ के द्वारा बताया गया कि कोई भी बैंक एटीएम संबंधित जानकारी फोन पर नहीं मांगता है।
एटीएम सुविधा लेते समय एसएमएस एलर्ट की सुविधा अवश्य ले, एटीएम कार्ड अन्य व्यक्ति या अनजान व्यक्ति को न देना, पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति से सांझा नहीं करना, एटीएम उपयोग करने से पहले मशीन चेक करना, तथा पासवर्ड टाईप करते समय सावधानी बरतने की जानकारी दिया गया।
साथ ही मोबाईल से संबंधित अपराध जैसे प्रलोभन भरे फोन कॉल अथवा एसएमएस पर विश्वास न करना, फेसबुक, वॉटसअप पर सिक्योरिटी ऑप्शन का प्रयोग करना, सोशल साईट पर व्यक्तिगत जानकारी व फोटो नहीं डालने, अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने संबंधी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम प्राचार्या, सामाजिक कार्यकर्ता प्राध्यापक एवं लगभग 200 की संख्या में छात्राए शामिल हुये।


