पुलिस में नौकरी का झांसा देकर 2 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार
पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 2 लाख 20 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर। पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 2 लाख 20 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताता था। आरोपी ने एस.एफ. के एक जवान से भी उसके छोटे भाई को नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 20 लिए थे। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी हुई है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेका में रहने वाला प्रार्थी नकुल बघेल जो एसएफ में जवान है। इसकी मुलाकात बिल्हा क्षेत्र के धौराभाठा में रहने वाले आरोपी कमल सोनवानी से 5 वर्ष पूर्व हुई थी। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया था आरोपी ने यह भी बताया कि वह पुलिस में नौकरी लगवा सकता है। एसएफ का जवान उसके झांसे में आ गया और छोटे भाई सहदेव को पुलिस में नौकरी लगाने को कहा आरोपी ने प्रार्थी जवान से एक लाख 20 हजार ले लिया उसके बाद आरोपी फरार हो गया।
इसी तरह आरोपी ने चार माह पूर्व तिफरा में रहने वाले अशोक मिरी जो कालेज का छात्र है उसे अपने जाल में फंसाकर पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 17 अप्रैल को एक लाख लेकर शिव टाकिज चौक बुलाया। छात्र रूपया लेकर वहां पहुंचा और आरोपी कमल सोनवानी को दे दिया। आरोपी ने छात्र को बताया उसकी नौकरी एक माह में लग जाएगी उसके बाद आरोपी फरार हो गया। दोनों पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की थी। कल रात पुलिस की टीम ने ग्राम धौराभाठा जाकर आरोपी को पकड़ लिया।
आज कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


