आपरेशन मुस्कान में पुलिस ने ढूंढ़े 15 लापता बच्चे
जिले भर में चलाए गए आपरेशन मुस्कान के तहत 15 लापता नाबालिग बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला और उन्हें परिजनों को सौप दिया
बाकी बच्चे को तलाश के लिए चलता रहेगा आपरेशन एएसपी ने ली आज प्रभारियों की बैठक
बिलासपुर। जिले भर में चलाए गए आपरेशन मुस्कान के तहत 15 लापता नाबालिग बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला और उन्हें परिजनों को सौप दिया। बाकी लापता बच्चों को खोजन के लिए आज बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी एवं अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश जारी की है एवं अधिकारियों ने एक-एक प्रकरणों की समीक्षा भी किये।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश भर में गायब नाबालिगों की तलाश के लिए उच्च न्यायालय ने आदेश दिया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले से गायब नाबालिगों की तलाश में पुलिस ने महीने भर तक अभियान चलाया था। अभियान के तहत पुलिस ने 15 नाबालिगों को दस्तयाब कर उनके परिजनों के हवाले किया था। महीने भर चले अभियान में खास सफलता नहीं मिलने पर आज बिलासागुड़ी में थानेदारों को पूरी जानकारी के साथ बुलाया गया था। बिलासागुड़ी में बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुम नाबालिगों के एक-एक प्रकरण की समीक्षा की। वरिष्ठ अधिकारियों ने हर प्रकरण की बारिकी से समीक्षा के बाद थानेदारों को दिशा निर्देश दिये।
फिर से चलेगा अभियान...
गुम नाबालिगों की तलाश के लिए चले अभियान में जिले से 15 नाबालिगों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है। बाकि नाबालिगों को खोजने फिर अभियान चलाया जायेगा।


