झारखंड में नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की मुहिम तेज
झारखंड में नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने अपनी मुहिम तेज करते हुये कट्टर इनामी उग्रवादियों की गिरफ्तारी में जुट गई है

गिरिडीह। झारखंड में नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने अपनी मुहिम तेज करते हुये कट्टर इनामी उग्रवादियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने आज यहां बताया कि पुलिस ने गंभीर रणनिति के तहत नक्सलियों को घेरना शुरू कर दिया है। इस दिशा में एक करोड़ रुपये के इनामी कट्टर नक्सली प्रशांत बॉस, 25 लाख रुपये के इनामी अजय महतो समेत छह से अधिक प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के खूंखार सदस्य पुलिस की राडार पर हैं।
झा ने बताया कि गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस की रणनीति बनाते हुए पारसनाथ पहाड़ पर विशेष सर्च अभियान चला रही है। अब ऐसे नक्सलीयों की सम्पति जब्त करने की कवायद तेज हो गयी है, जिनक जंगलों में खूब चलती है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। गिरिडीह न्यायालय में भी नक्सलियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में ताबड़तोड़ आरोप-पत्र दाखिल किये जा रहे हैं।


