पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, दो फरार
थाना खोड़ा पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया जोकि एनसीआर में वाहन चोरी कर उनको अलग-अलग पार्ट्स व वाहन को सस्ते दामो पर बेच दिया करते थे

गाजियाबाद। थाना खोड़ा पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया जोकि एनसीआर में वाहन चोरी कर उनको अलग-अलग पार्ट्स व वाहन को सस्ते दामो पर बेच दिया करते थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कल रात्रि हमने जांच के दौरान अमन बैंक्वट हाल के पास लोधी चौक पर से तीन चोरों को गिरफ्तार किया जोकि एनसीआर से बाइक, कार और अन्य वाहनों को चुराते थे उनको सस्ते दामों पर बेच देते थे जो वाहन नहीं बिकते थे उन वाहनों के वो पार्ट्स निकालकर बेच दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक एनसीआर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के लोग फिदा हुसैन निवासी हापुड़ को बेच देते थे जोकि वो ग्रहको को बाइक के पुराने पार्ट्स सस्ते दामो पर बेच देता था।
पकड़े गए दो अभियुक्त बाइक मिस्त्री का काम करते है और रात में एनसीआर मे डिमांड ऑन बाइक चोरी करते थे फिर उन वाहनों के अलग अलग पार्ट्स कर लोगो को बेच देते थे। पकड़े गए अभियुक्त हसन, महाराज उर्फ बिट्टू और बबली हैं जिसमें से बबली और बिट्टू बाइक मिस्त्री का काम करते है इनके पास से पुलिस को चोरी की तीन मोटरसाइकिल, दो मोटरसाइकिल कटी हुई, अन्य मोटरसाइकिलो का सामान, 7 साइलेंसर, चार बाइक पेट्रोल की टंकी,गैस कटर ओर अन्य वाहनों को चुराने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
इस अंतरराज्यीय वाहन गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है लेकिन अभी इस गिरोह के दो सदस्य आसिफ ओर फिदा हुसैन फरार है जिसको पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है जिनके द्वारा इन फरार वाहन चोरो को जल्द पकड़ लेगी। खोड़ा पुलिस की वाहन चोरो ओर लुटेरो की रोज धरपकड़ होने से बदमाशो मे ख़ौफ़ पैदा हो रहा है यह भी कह सकते है लुटेरों और वाहन चोरों की पुलिस कमर तोड़ रही है जिसके चलते एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।


