पुलिस की गोली से वांछित अपराधी घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकलने में कामयाब रहा

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बदमाश अपने साथी के साथ जनपद के थाना कासना इलाके में किसी वारदात को देने की नियत से आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाश की तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद पुलिस ने बदमाशों को कासना कोतवाली इलाके के सिग्मा एक में घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश को जा लगी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। साथी को गोली लगी देखकर दूसरा बदमाश गोली चलाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश 12 हजार का इनामी जोगिंदर उर्फ़ जुगला ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में हुई छह लाख रुपये की डकैती में वांछित चल रहा था। इसकेे खिलाफ दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई थानों में 80 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।


