जाफराबाद दोहरे हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ लेकिन दावा जल्द सुलझाएंगे गुत्थी
जाफराबाद इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या के मामले में जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम के साथ साथ स्पेशल स्टाफ और एएटीएस टीम जांच में जुटी हुई हैं

नई दिल्ली। जाफराबाद इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या के मामले में जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम के साथ साथ स्पेशल स्टाफ और एएटीएस टीम जांच में जुटी हुई हैं। आरोपियों शिनाख्त में मुखबिरों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
शुरूआती तफ्तीश में पुलिस गैंगवार और सुपारी देकर हत्या करवाने के एंगल को भी गंभीरता से ले रही है। क्योंकि जिस तरह बदमाशों द्वारा कमर को चार गोली पेट, तीन सिर व दो टांग में मारीं, वहीं इमरान के दो सिर व तीन सीने में लगी हैं। उससे साफ लग रहा है कि इस हत्याकांड को पेशेवर हत्यारों ने अंजाम दिया है।
पुलिस अधिकारी जल्द इस दोहरे हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन घोषित अपराधियों से सख्ती से पूछताछ के अलावा अभी पुलिस के हाथ खास कुछ नहीं दिख रहा है।
किस अपराधी द्वारा सुपारी लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, यह पता लगाने के साथ-साथ घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर जांचे जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारी मानते हैं कि जिले के कुछ वंछित अपराधी पुलिस के दायरे से बाहर हैं, जोकि हत्याकांड की रात से ही फरार बताए जा रहे हैं।
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्याकांड के पहले ही दिन से अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी।
बता दें कि बुधवार देर रात रात जाफराबाद इलाके में गैंगवार में दो युवकों की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने 20 से 25 राउंड गोलियां चलाई थी।
मृतकों की शिनाख्त मो.इमरान सिद्दीकी उर्फ छोटू (25) और मो.कमर (35) के रूप में हुई है।
हमले में बाइक पर बैठा इनका साथी राशिद (28) भी गोली लगने से जख्मी हो गया था।


